पेरिस जैसी दिखेगी नोएडा की ये जगह, बहुत जल्द शुरू होगा निर्माण

48
0
Share:

नोएडा प्राधिकरण ने शहर के विकास के लिए एक ऐसा प्लान तैयार किया है जिसको अमली जामा पहनाने के बाद नोएडा की खूबसूरती पेरिस जैसी होगी.. इस काम को एक वेल प्लांड तरीके के किया जाएगा .. जी हां उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अलग ही योजना तैयार की जा रही है…. पेरिस की तर्ज पर नोएडा में दो बिजनेस सेंटर विकसित करने के साथ उन्हे अंडरपास से जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है….. नोएडा के दो सेक्टर 25ए और 32ए को बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित करने के साथ आपस में एक अंडरपास के जरिए इसको जोड़ने की तैयारी चल रही है…. ये अंडरपास एमपी-2 रोड पर बनाया जाएगा, जहां एक एलिवेटेड रोड पहले से बनी हुई है और चालू है….. इसी एलिवेटेड के नीचे से अंडरपास बनाने की योजना है.. हालांकि ये अंडरपास सिर्फ इन दोनों सेक्टरों को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा…. इन दोनों सेक्टर में एक ही परिसर में बैंक, मॉल, मीटिंग हॉल आदि सुविधाएं दी जाएंगी… दूसरे शब्दों में कहें तो इस पूरे क्षेत्र को किसी बिजनेस सेंटर की तरह डेवेलप करने की तैयारी है… नोएडा प्राधिकरण ने इन सेक्टरों को विकसित करने के लिए कंट्रोल डिजाइन बनाना शुरू कर दिया है…. इन दोनों सेक्टरों के बीच से अभी मास्टर प्लान रोड नंबर-2 की मुख्य सड़क निकल रही है…. इस सड़क के ऊपर से एलिवेटेड रोड जा रहा है, जो एक तरफ सेक्टर-18 और दूसरी तरह सेक्टर-60 को जोड़ता है…. दोनों सेक्टर को अंडरपास के जरिए जोड़ने से सिटी सेंटर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी…. यहीं पर अंडरपास बनाने पर विचार किया जा रहा है.. ये अंडर पास दो दो लेन का होगा….

अपनी योजना को धरातल पर उतारने के लिए अथॉरिटी ने आर्किटेक्ट के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी, हालांकि अभी किसी को फाइनल नहीं किया गया है… आर्किटेक्ट प्लान बनाकर देगा, जिस पर अधिकारियों और बोर्ड से अप्रूवल लिया जाएगा…. शहर के बीच में होने के कारण पहले से ही यह जमीन व्यावसायिक उपयोग के लिए मास्टर प्लान में चिह्नित है…. यहां से शहर के चारों तरफ की कनेक्टिविटी भी है।

अब जरा पूरी कहानी जान लीजिए… दरअसल, मार्च 2011 में नोएडा प्राधिकरण ने वेब बिल्डर को 6,14,000 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था…. इसमें वेव ने काफी अथॉरिटी को वापस कर दी थी… इस वजह से सेक्टर-25ए और 32ए में करीब साढ़े चार लाख वर्ग मीटर जमीन खाली है…. प्राधिकरण इसी जमीन को सिटी सेंटर के रूप में तैयार करेगा…

Share:

Leave a reply