दिल्ली के बाद अब नोएडा में बन रहा है कूड़े का पहाड़, लोगों ने किया अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन
अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ से जरूर वाकिफ होंगे.. नोएडा से बिल्कुल सटा दिल्ली का ये कूड़े का पहाड़ जनता और सरकार दोनों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.. … इस सिरदर्द से अभी निजात मिली भी नहीं है कि नोएडा अथॉरिटी एक और कूड़े का पहाड़ बनाने में जुट गया है… ये पहाड़ बन रहा है NH-9 से सटे खोड़ा पुलिस चौकी के पास … इंदिरापुरम न्याय खंड -1 के पांच रेजीडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले परिवारों ने कूड़े के इस नये पहाड़ को लेकर नोएडा अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल पिछले कुछ समय से इन सोसाइटी में रहने वाले लोग गैर कानूनी रूप से कूड़ा डंपिंग के खिलाफ नोएडा प्रशासन को शिकायत कर रहे थे, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है……..आलम ये है कि बदबू की वजह से आस पास के इलाकों के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, लेकिन नोएडा प्रशासन इस समस्या का समाधान निकालने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा…. अथॉरिटी की घोर लापरवाही से परेशान हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया… काफी समय तक NH-9 को जाम कर दिया जिससे यातायात प्रभावित हुआ…. इसके अलावा डंपिंग साइट, खोड़ा पुलिस चौकी पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया. आपको बता दें की न्याय खंड एक में गौरव ग्रीन विस्टा, सुपरटेक आइकॉन, वी3एस, पत्रकार विहार, जनता फ्लैट, और आम्रपाली विलेज जैसी हाउसिंग सोसाइटी में करीब 5000 हज़ार से भी ज्यादा परिवार रहते हैं.. यहां रहने वाले लोगों का कहना है की नोएडा अथॉरिटी, एक प्राइवेट वेंडर के साथ मिलकर अवैध रूप से कूड़े का पहाड़ बना रहा है. और बार बार शिकायत करने के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकाल जा रहा है…. अगर अभी भी अथॉरिटी कोई एक्शन नहीं लेता है तो स्थानीय लोग कोर्ट का रूख करन को भी तैयार हैं …