त्योहारों में इंवेस्टमेंट का प्लान है? इस प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करें, शानदार रिटर्न पाएंगे

Share:

देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, और त्योहारी सीजन शुरू होते ही रियल एस्टेट का बाजार भी चढ़ता जा रहा है … अगर आप इस त्योहारी सीजन में इंवेस्टमेंट के लिहाज से कोई कॉमर्शियल प्रॉपर्टी देख रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते है.. हम बताने वाले हैं इस समय नोएडा का सबसे बेहतरीन कॉमर्शियल प्रोजेक्ट कौन सा है..

अगर आप इंवेस्टमेंट और कमाई के लिहाज से पैसे लगाना चाहते हैं तो नोएडा से सेक्टर 140 में केरासा सेंट्रेड से शानदार विकल्प कोई दूसरा नहीं हो सकता… ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये भी जान लीजिए..जैसे नवरात्रि नौ दिनों की होती है, वैसे ही केरासा सेंट्रेड में इंवेस्ट करने के भी नौ फायदे हैं.. हम बताते हैं कि वे नौ फायदे कौन कौन से हैं-

1- बेस्ट फ्यूचर रिटर्न – जैसे नवरात्रि पर की पूजा हमारे भविष्य को उज्जवल करती. है, वैसे ही इस प्रोजेक्ट में किया गया आपका इंवेस्टमेंट, आपको भविष्य में शानदार रिटर्न दिलाएगा…इंवेस्टर अक्सर लॉंग टर्म में तत्काल रिटर्न चाहते हैं,और केरासा सेंट्रेड प्रोजेक्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपकी ये दोनों सपने पूरा कर सकता है..

2-  समय पर डिलिवरी – अक्सर देखा गया है कि लॉन्ग टर्म में इंवेस्टमेंट के बाद प्रॉपर्टी की डिलिवरी में काफी समय लग जाता है, लेकिन केरासा सेंट्रेड समय पर अपना प्रोजेक्ट पूरा करने की गारंटी देता है…समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने का केरासा सेंट्रेड का शानदार रिकॉर्ड रहा है…

3- शानदार रिटेल एंटरटेनमेंट – केरासा सेंट्रेड के इस प्रोजेक्ट में आप बेहतरीन वातावरण के साथ साथ शानदार वर्क स्पेस, भव्य केबिन पाएंगे..यानी यहां काम करने का मतलब होगा पूरा सुकून.

4- बेहतरीन क्वालिटी – किसी भी प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करने से पहले इंवेस्टर उस प्रोजेक्ट की क्वालिटी चेक करता है… तो हम आपको बता दें कि  केरासा सेंट्रेड बिजनेस पार्क में निवेश करने का मतलब है कि आप सुरक्षा के लिए डिज़ाइन की गई जगह खरीद रहे हैं – एकदम मजबूत एवं टिकाऊ..

5- शानदार वर्कस्पेस – केरासा सेंट्रेड का हाईक्वालिटी और एकदम नया  कार्यालय इस प्रोजेक्ट की शानदार रचनात्मकता और उत्पादकता को रिप्रेजेंट करता है…

6 – सुरक्षित माहौल, सुरक्षित इंवेस्टमेंट  – किसी भी बड़ी इंवेस्टमेंट से पहले इनवेस्टमेंट की सुरक्षा की गारंटी सबसे जरूरी होती है.. अगर आप अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सुरक्षित रखने के इच्छुक हैं तो फाइव स्टार की प्रतिष्ठा वाला केरासा का सेंट्रेड बिजनेस पार्क आपके लिए बेस्ट इंवेस्टमेंट होगा.. क्योंकि ये प्रोजेक्ट आपके इंवेस्टमेंट की सुरक्षा और बेस्ट रिटर्न की गारंटी देता है…

7- बेहतरीन लोकेशन – किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता या असफलता इस बात पर टिकी होती है वो प्रोजेक्ट कहां पर स्थित है… दूसरे शब्दों में कहें तो कोई भी अनुभवी निवेशक जानता है, प्रोजेक्ट की लोकेशन सबसे महत्वपूर्ण है… तो आपको बता दें कि केरासा सेंट्रेड बिजनेस पार्क नोएड के सबसे महत्त्वपूर्ण सेक्टर 140 में है, जिसकी डीएनडी फ्लाईवे, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 18, जैसे प्रमुख क्षेत्रों के लिए उत्कृष्ट कनेक्टिविटी है… ये लोकेशन आपके इन्वेस्टमेंट को तेजी से बढ़ते कॉमर्शियल सेंटर्स के केंद्र में रखता है…

8- इन्नोवेशन – इन्नोवेशन के प्रति केरासा की प्रतिबद्धता की झलक आप इसके आर्ट ऑफ ऑटोमेशन में देख सकते हैं.. केरासा ने अपने इस प्रोजेक्ट को डेवेलप करने के लिए प्रोडक्विटी और स्टेबिलिटी के लिहाज से डिजाइन की गई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है.

9- स्वच्छ और हरित वातावरण – केरासा ने अपने इस बिजनेस पार्क के चारो तरफ शानदार हरियाली डेवेलप की है, ताकी ये प्रोजेक्ट आपको सिर्फ कॉन्क्रीट का जंगल भर ना लगे..

कुल मिलाकर केरासा सामान्य डेवेलपर नहीं है.. इसका ये नया बिजनेस पार्क परम्परा के साथ साथ आधुनिकता को अपने अंदर समेटे हुए है.. तो इस नवरात्रि में अगर आप एक बेहतरीन और सुरक्षित इंवेस्टमेंट चाहते हैं केरासा सेंट्रेड पार्क आपका इंतज़ार कर रहा है.

 

Share:

Leave a reply