ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिखी संदिग्ध महिला, बच्चा चोर होने का संदेह, बढ़ाई गई सोसाइटियों की सुरक्षा

Share:

अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट की किसी सोसाइटी में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है… ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 की 5th एवेन्यू सोसाइटी में एक संदिग्ध महिला की गतिविधियों ने सोसाइटी में दहशत पैदा कर दी है… एक सीसीटीवी फुटेज में महिला को बच्चों के पीछे जाते देखा गया, जिसके बाद निवासियों में भय का माहौल बन गया है… यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं….

सोसाइटी की सुरक्षा बढ़ाते हुए मुख्य गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं और टावर गार्ड्स को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि बिना एंट्री दर्ज कराए कोई भी अजनबी टॉवर में ना घुसने पाए..  इसके अलावा सोसाइटी के विभिन्न हिस्सों में संदिग्ध महिला की तस्वीरें लगाई गई हैं, और निवासियों से अपील की गई है कि यदि वे महिला को देखें तो तुरंत सुरक्षा गार्ड्स या एओए  को खबर दें..

घटना मंगलवार रात 8:52 बजे की बताई जा रही है, जब महिला को सोसाइटी की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए देखा गया..सीढ़ियों पर चलने से पहले उसने एक बच्चे के पीछे जाने की भी कोशिश की…  कुछ ही मिनटों में वह भागते हुए सीढ़ियों से नीचे आती दिखाई दी, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी से बचने की कोशिश कर रही थी… AOA ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी निवासियों को अलर्ट किया है और विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की है… AOA के अनुसार, यह महिला पहले भी सोसाइटी के आसपास देखी गई है…

 

बहरहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है… पुलिस और सोसाइटी प्रबंधन संदिग्ध महिला की पहचान और उसके इरादों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं… इस घटना के बाद पुलिस ने भी सोसाइटी में सतर्कता बढ़ा दी है… निवासियों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें…

 

Share:

Leave a reply