ग्रेनो वेस्ट में शुरू हो गया नया सबस्टेशन, 15000 परिवारों को राहत

Share:
सबस्टेशन

जिस सबस्टेशन का ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को लंबे समय से इंतजार था, वो अब शुरू हो गया है.. इससे ग्रेनो वेस्ट के 15 हजार से ज्यादा परिवारों ने राहत की सांस ली है .. बुधवार से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1 में 33 केवी क्षमता का सबस्टेशन शुरू गया.. सबस्टेशन से सेक्टर एक के करीब 15000 उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा…

नए सब स्टेशन शुरू होने से उभोक्ताओं को फाल्ट के साथ बार बार बिजली कटौती की समस्या से भी राहत मिलेगी..

अभी यहां सेक्टर-2 और जलपुरा के 33 केवी सबस्टेशन से बिजली की  सप्लाई की जा रही थी…

नए स्टेशन के शुरू होने से इन दोनों केंद्रों पर भी भार कम होगा और ग्रेनो वेस्ट के अन्य सेक्टरों में भी बिजली आपूर्ति बेहतर होगी..

नये शुरू हुये सबस्टेशन में साढ़े 12 केवी के दो ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं.. एक लाइन को नोएडा के 123 स्थित बिजली उपकेंद्र और दूसरी लाइन को जलपुरा स्थित बिजली उपकेंद्र से जोड़ा गया है.. यहां से 25 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी…

इस सबस्टेशन से 11 केवी की सात और 33 केवी के चार फीडर हैं… इन फीडर से टेकजोन-4, सेक्टर वन की सोसाइटियों के साथ-साथ बिसरख गांव और कॉमर्शियल एरिया को भी जोड़ा गया हैं…

आपको बता दें ग्रेनो वेस्ट में तेजी से बढ़ती आबादी के कारण यहां  बिजली की खपत बढ़ती जा रही है… इस साल  गर्मी में यहां बिजली की मांग 175 मेगावाट तक पहुंच गई थी…

खपत बढ़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण लाइन पर अधिक भार चल रहा है.. जिस कारण फॉल्ट होने की समस्या ज्यादा रहती है… परेशानी को दूर करने के लिए एनपीसीएल ग्रेनो वेस्ट में 33 केवी के कई सबस्टेशन का निर्माण करा रहा हैं…

दीपावली पर 33 केवी के दो और सबस्टेशन शुरू होंगे.

इनमें एक ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-4 और दूसरा इकोटेक-10 में है.

ग्रेनो वेस्ट के सब स्टेशन के शुरू होने से गौड़ सिटी एक, दो के अलावा सेक्टर 16 सी व सेक्टर 4 की सोसाइटियों को भी फायदा होगा…  अभी इन सोसाइटियों को सेक्टर-16 के सबस्टेशन से जोड़ा गया है.

Share:

Leave a reply