इस बिल्डर ने नहीं चुकाए थे बकाए पैसे, अथॉरिटी ने 31 फ्लैट किये सील
अथॉरिटी का बिल्डरों को अंतिम नोटिस
प्राधिकरण के बार बार चेतावनी देने के बावजूद बाकीदार बिल्डर अथॉरिटी का बकाया नहीं चुका रहे हैं…
ऐसे बिल्डरों पर प्राधिकरण का डंडा चलना शुरू हो गया है…
ताजा मामले में प्राधिकरण ने बकाया न देने पर मंगलवार को सिक्का बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की…
बिल्डर की सेक्टर-143बी स्थित परियोजना में खाली पड़े 31 फ्लैट सील कर दिए…
इसके अलावा बकाया जमा नहीं कराने वाले बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी किए…
इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा….
आपको बता दें कि सिक्का बिल्डर पर प्राधिकरण के 208 करोड़ पांच लाख रुपये बकाया हैं…
इस कुल बकाये की 25 प्रतिशत राशि जमा कराने के लिए बिल्डर को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन उसने रकम जमा नहीं की…. इसके चलते फ्लैट सील करने की कार्रवाई की गई….
इसके अलावा अथॉरिटी ने रजिस्ट्री नहीं कराने वाले बिल्डर के सोसाइटी के गेट पर नोटिस चस्पा करने हा फैसला लिया है.. कुल बकाये में 25 प्रतिशत धनराशि देने के बाद भी उस अनुपात में कई बिल्डरों ने खरीदारों के फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं है। ऐसे में प्राधिकरण ने अब उनकी सोसाइटी के गेट पर नोटिस चस्पा कराने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड में 100, सेक्टर-70 स्थित पैन रियलटर्स सोसाइटी में 352, सेक्टर-75 स्थित एम्स सोसाइटी में 156, सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन्स में 85, सेक्टर-78 स्थित आईआईटीएल निम्बस में 76 फ्लैट की रजिस्ट्री होनी बाकी है.
दर-असल अमिताभकांत समिति के अंतर्गत सिफारिशों को मानने के लिए सहमति नहीं देने या सहमति देने के बावजूद बकाया जमा नहीं कराने वाले 13 परियोजना के बिल्डर को उनकी सोसाइटी में खाली पड़ी संपत्ति का ब्योरा देने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया… अगर बिल्डरों ने जानकारी नहीं दी तो उनके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिख दिया जाएगा…
इसके अलावा जिन्होंने कुल बकाये में से 25 प्रतिशत राशि भी जमा नहीं की, उनको भी आवंटन निरस्त करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है….
ऐसे 17 बिल्डर हैं, जिन पर प्राधिकरण के 57 करोड़ 3 लाख रुपये बकाया हैं….