AOA की बैठक में हंगामा, मतदान ना कराने देने का आरोप, बैठक छोड़कर भागे पदाधिकारी
ग्रेनो वेस्ट स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसाइटी में एओए चुनाव को लेकर बुलाई गई आम सभा की बैठक में जमकर हंगामा और बहसबाजी हुई…. लोगों ने एओए पर मतदान ना कराने का आरोप लगाया… एओए के पदाधिकारियों ने हाथ खड़े कर केवल तीन सदस्यों को बदलने की बात कही… निवासियों ने इसका विरोध किया… लोगों का आरोप है कि एओए केवल कुछ ही सदस्यों को ही बदलना चाहती है और मतदान नहीं कराना चाहती है… जो नियम के खिलाफ है… निवासियों ने इस मामले की शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार से की है.. लोगों ने सोसाइटी में दोबारा से चुनाव कराने की मांग की है…लोगों का कहना है कि मतदान करने का सभी को अधिकार है… साथ ही जो लोग एओए का इलेक्शन लड़ना चाहते, उन्हें भी मौका दिया जाना चाहिए…
निवासियों ने बताया कि 12 अक्तूबर को एओए का कार्यकाल खत्म हो रहा है… रविवार को एओए के पदाधिकारियों ने चुनाव से संबंधित आम सभा की बैठक बुलाई…. लोगों का आरोप है कि एओए द्वारा सोसाइटी में दोबारा से चुनाव कराने से मना कर दिया गया…. अध्यक्ष ने सभी पद पर दोबारा से वोटिंग न कराकर केवल तीन सदस्य को बदलने का प्रस्ताव रखा… उसमें भी उन्होंने वोटिंग के माध्यम से नहीं बल्कि आम सभा बैठक में ही हाथ खड़े कर करके नए 3 सदस्यों को चुनने का प्रस्ताव रखा…. जिसे सुन निवासी भड़क गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया… लोगों का आरोप है कि कई बार अपनी बात को रखने के लिए एओए के लोगों से माइक मांगा, लेकिन उन्हें माइक नहीं दिया गया…. जिसके कारण कुछ निवासियों ने नाराज होकर एओए से माइक छीन कर अपनी बातों को रखा… देखते ही देखते मामला बढ़ता चला गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया… मामला बढ़ता देख एओए के पदाधिकारी बीच बैठक को छोड़ कर चले गए…
उधर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ही फ्रेंच अपार्टमेंट सोसाइटी में मेंटनेंस को लेकर निवासियों ने जमकर बवाल काटा. विवाद तब हुआ जब एओए पदाधिकारियों ने मेंटनेंस शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. लोगों ने आरोप लगाया कि वे अभी जितने पैसे मेंटनेंस के लिए दे रहे हैं, उस हिसाब से उन्हे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि बिल्डर की ओर से मेंटनेंस शुल्क कम था और सुविधाएं ज्यादा थी, जबकि एओए गठन के बाद सुविधाएं कम हो गई, लेकिन मेंटनेंस शुल्क बढ़ गया है.