अब विदेशी बिल्डर बनाएंगे नोएडा में ग्रुप हाउसिंग, यूनिवर्सिटी और स्कूल

Share:

वह दिन दूर नहीं जब विदेश के नामी गिरामी बिल्डर नोएडा में हाउसिंग कॉम्पलेक्स और यूनिवर्सिटी बनाएंगे … शिक्षा के क्षेत्र में विदेशी निवेश की मंजूरी के बाद यमुना प्राधिकरण ने अपने यहां एफडीआई की पहल की है…. यमुना प्राधिकरण अब बेहतर आवासीय सुविधाओं के लिए ग्रुप हाउसिंग में विदेशी बिल्डरों को भी मौका देगा… विदेशी बिल्डर भारतीय कंपनी के साथ मिलकर आवेदन कर सकेंगे… यीडा विश्वविद्यालय और कॉलेज बनाने के लिए भी विदेशी डेवलपर्स को जमीनें उपलब्ध कराएगा.. अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की मुताबिक विदेशी बिल्डर यमुना सिटी में परियोजना विकसित करने के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं… इन बिल्डरों से जल्द ही 70 एकड़, 80 एकड़ और 100 केन तीन भूखंडों पर आवेदन मांगे जाएंगे… भूखंडों का आवंटन ई-ऑक्शन के माध्यम से ही किया जाएगा… कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स में भी तीन प्लॉटों में एफडीआई निवेश के लिए 20 अक्तूबर को स्कीम निकाली जाएगी…. इनमें दो भूखंड 50-50 एकड़ और एक 100 एकड़ का होगा… आपको बता दें कि बेल्जियम, दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका की संस्थाओं ने यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल बनाने के लिए यीडा से जमीन की मांग की है….

Share:

Leave a reply