यीडा की जमीन दिलाने के नाम पर आठ करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार
अगर आप यीडा की जमीन खरीदना चाहते हैं, तो जरा हो जाइये सावधान, क्योंकि ठगों की नजर आप ही पर है … ठगों ने यीडा की जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से आठ करोड़ की ठगी कर डाली.. ऐसे ही दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है… आरोपियों की पहचान कोसी कलां, मथुरा निवासी जगवीर सिंह और सतेंद्र नाम के रूप में हुई है…. मुख्य आरोपी जगवीर लोगों से करीब आठ करोड़ रुपये ठग चुका है…. आरोपी इतना शातिर है कि ये लोगों को फर्जी आवंटन पत्र भी देता था.. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आवंटन पत्र भी जब्त किया है…
दर-असल सचिन वी शाह, नीलेश वी शाह और रमनदीप रहेजा की शिकायत पर अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया था… शिकायतकर्ताओं ने जगवीर के कहने पर यमुना एक्सप्रेसवे डेवलपर्स के खाते में पौने चार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये थे.. लेकिन जब मामले की जांच हुई तो पता चला कि जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किये गये थे वो खाता वर्षा शर्मा के नाम पर है, जबकि फोन नंबर, ईमेल आईडी जगवीर के नाम पर है…इसके बाद शिकायतकर्ताओं ने दस्तावेज की प्रतियां, आवंटन पत्रों की प्रतियां व भुगतान रिकॉर्ड की जानकारी पुलिस को दी… लेकिन जब इन आवंटन पत्रों को प्राधिकरण से सत्यापित करवाया गया तो ये कागजात फर्जी पाए गए… इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल बैंक खातों का विवरण एकत्र किया और लेनदेन का पता लगाया…मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस की अपराध शाखा ने एक टीम गठित किया और जांच शुरू कर दी… जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कोसी कलां में रहते हैं…. इसके बाद पहले मैगसन रिसॉर्ट, कोसी कलां से जगवीर को गिरफ्तार कर लिया गया… आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि कोसी कलां में ग्राहक सेवा की दुकान चलाने वाला सतेंद्र उसके निर्देश पर फर्जी दस्तावेज तैयार करता है…. इसके बाद सतेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया…. सतेंद्र की दुकान से प्राधिकरण के प्लॉट आवंटन से संबंधित जाली आवंटन पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया गया लैपटॉप बरामद किया गया…
जगवीर ने जल्द पैसे कमाने की साजिश रची और लोगों को बाजार मूल्य से कम दाम पर पक्का औद्योगिक प्लॉट दिलाने के लिए लालच देना शुरू किया… उसने पीड़ितों से सभी दस्तावेज लिए और दोस्त वर्षा के नाम पर बैंक खाता खोला… खाते में उसका ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज था… इसके बाद उसने सतेंद्र को फुसलाकर अपने निर्देशों पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए राजी किया था….
आपको बता दें कि जगवीर ग्रेजुएट है, और 2020 से प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ है…. कर्ज में डूबे होने के बावजूद वो आलीशान जीवन जी रहा था….