इस सोसाइटी में फ्लैट मत खरीदना ! फ्लैट करोड़ों का, सुविधाएं शून्य, निवासी परेशान

Share:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट वैसे तो नोएडा का हाईप्रोफाइळ और पॉश इलाका माना जाता है, लेकिन इसी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सोसाइटी ऐसी भी हैं, जहां सुविधाएं ज़ीरो है.. इस सोसाइटी के निवासियों को एटीएम जैसी बुनियादी सुविधा के लिए तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.. बिल्डर का नाम तो बड़ा है, लेकिन सोसाइटी में साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति है… ये सोसाइटी है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा-1 सोसाइटी .. यहां के निवासी बताते हैं कि सोसाइटी के तीन टॉवरों में रहने वाले 550 से अधिक परिवारों को बैंक और एटीएम बूथ जाने के लिए दो से तीन किमी का सफर तय करना पड़ता है…. करोड़ों रूपये का फ्लैट खरीदने के बाद भी उन्हें सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है… सुरक्षा से लेकर कई अन्य समस्याओं से सोसाइटी के निवासी परेशान हैं… सोसाइटी के लोगों ने कहा, उन्होंने जीवन की पूंजी लगाकर फ्लैट खरीदा था, लेकिन मूलभूत सुविधाएं पहुंचने में काफी समय लग रहा है… सोसाइटी के आसपास कोई बैंक व एटीएम नहीं होने से एक मूर्ति, चार मूर्ति तक जाना पड़ता है… सबसे अधिक समस्या बुजुर्गों को हो रही है… बैंक जाने के लिए उन्हें दो से तीन किलोमीटर का सफर करना होता है… इसके साथ ही डर लगता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए…इतना ही नहीं  आसपास की सोसाइटी में नियमों को ताक पर रखकर 24 घंटे तक काम होता रहता है,  जिससे लोगों को ध्वनि से लेकर कई अन्य प्रदूषण का शिकार होना पड़ता है.. यहां के निवासियों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेनो वेस्ट के लोगों को भूल चुका है… यहां सोसाइटी के पास साफ सफाई तक नहीं होती है… सड़कों पर हमेशा धूल उड़ती रहती है… जिससे लोग बीमार तक हो रहे हैं, लेकिन कोई सुध तक नहीं लेता है…. सोसाइटी में बच्चों के खेलने के लिए कोई पार्क तक नहीं है, जबकि बिल्डर में सोसाइटी में पार्क डेवेलप करने का वादा किया था…

Share:

Leave a reply