नवरात्रों में ही रियल स्टेट की ‘दिवाली’, तीन दिन में हुई 908 घरों की रजिस्ट्री, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड

Share:

नवरात्रों में ही नोएड के रियल एस्टेट कारोबार नें दिवाली मनानी शुरू कर दी है… इस साल नवरात्रों की शुरूआत में जितने घरों की रजिस्ट्री हुई है, उससे पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है… नोएडा में केवल तीन दिनों में ही 908 रजिस्ट्रियां हुई हैं, जबकि 2023 में नवरात्रों के नौ दिनों में यह आंकड़ा 964 था… अधिकारियों के अनुसार इस बार नौ दिनों करीब 2500 मकानों की रजिस्ट्री का अनुमान है… इससे विभाग को भी खासा राजस्व मिल रहा है… लोगों को असुविधा ना हो इसलिए निबंधन विभाग की ओर से रविवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय खोला गया था, और रजिस्ट्री के गई थी. एआईजी स्टांप बीएस वर्मा ने बताया कि  त्योहारी सीजन के दृष्टिगत विभाग ने तैयारी कर ली है.. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा.. सभी काउंटरों पर अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया जा रहा है..

आपको बता दें कि नवरात्र के पहले दिन ही नोएडा में 276 रजिस्ट्रियां हुई… वहीं, दूसरे दिन यह संख्या 300 तक पहुंच गई… तीसरे दिन 332 रजिस्ट्रियां हुई हैं… धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती जा रही है….  कोरोना संक्रमण काल के बाद पहली बार लोगों ने अपने मकान में रहने की अहमियत को न केवल समझा है बल्कि वह खुद के घर का सपना साकार करने के लिए प्रापर्टी में निवेश भी कर रहे हैं…. जो लोग शहर की पुरानी तंग गलियों में रहते थे वह अब अच्छा मकान खरीदना चाह रहे हैं, जहां सुविधा और सुरक्षा अच्छी मिल सके.. इसके चलते रियल एस्टेट के बाजार में खासा तेजी देखने को मिल रही है… तीन दिन में मिला 45 करोड़ का राजस्व निबंधन विभाग को तीन दिन में 45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है… अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्रों में विभाग को करीब 135 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है… पूरे त्योहारी सीजन की बात तो इसमें 1500 करोड़ रुपये का स्टॉप शुल्क जमा होने का अनुमान विभाग को है…

         नोएडा में इस वर्ष बढ़ा आंकड़ा

      वर्ष 2023 2024
उप निबंधक कार्यालय प्रथम 465 366
उप निबंधक कार्यालय द्वितीय 225 303
उप निबंधक कार्यालय तृतीय 274 239

 

Share:

Leave a reply